Ek nayi umeed

Thursday, 20 July 2017

EK NAYI UMEED

एक नई ज्योति है भारत में , जो नहीं सोती है भारत में ,
वो गीत नए लिखना चाहती है , नित सोच नयी देना चाहती है ,
वो दीपक नए जलाती है , वो झरने नए बहाती है ,
हर राह नयी दिखलाती है , परेशानी हर वो उठाती है ,
पर सब चुपके से सेहती है , पर हरदम कुछ करती रहती है ,
बदलाओ नए वो लाती है , इस राष्ट्र को मजबूत बनाती है ,
गर्व से सीना हमारा उठाती है , वो शक्ति कोई और नहीं मोदी मोदी कहलाती है !!
जय हिन्द , जय भारत !!

अक्षम 

Sunday, 10 March 2013

Women's day special........


tgka pkg ogka jkg !

efgyk mRFkku ds uke ij gj lky vkB ekpZ dks varjjk"Vªh; efgyk fnol dk mRlo euk ysus ek= ls gh efgykvksa dk l'kDrhdj.k gksxk] ;g laHko ugh fn[krkA dkj.k blds fy, lekt ds gj oxZ dks viuh lksp esa cnyko ykus dh t:jr gSA iw.kZ efgyk l'kDrhdj.k rc rd laHko ugh gS] tc rd efgyk,a l'kDr ugh gksrhA tc rd lHkh dks lgh vFkksZ esa lekurk ugh fey tkrh] rc rd ,d Hkh efgyk l'kDr ugh dgyk,axhA vkt Hkh ?kj ds vf/kdka'k ekeyksa esa iq:"kksa ds fu.kZ; gh ekU; gksrs gSA efgykvksa dks gkf'k;s ij gh j[kk tkrk gSaA Lo;a efgyk,a Hkh viuh Hkwfedk dks Lrj ij j[krh gSA Hkys gh dqN efgyk,a vkt 'kh"kZ ij igqaph gksa] ukSdfj;ksa esa mudh la[;k c<+h gks] ij muds izfr gksus okys vijk/kksa esa dksbZ deh ugh vkbZ gSaA ?kj vkSj ckgj os nksuksa txg vlqjf{kr gSaA efgykvksa dks ,d nwljs dh lgk;rk ds fy, vkxs vkuk gksxkA vc ftruh Hkh efgyk,a vkxs c<+h gS] mUgksaus vius thou dk jkLrk [kqn gh cuk;k gSA rHkh os vkxs c<+ ldh gSaA ;gh iz;kl gj efgyk dks djuk gksxkA ifjokj ds gj lnL; ds fny esa efgyk lnL;ksa ds fy, lEeku dh Hkkouk txkuh gksxhA efgyk,a [kqys vkdk'k ds uhps [kqn dks lqjf{kr eglwl djsa] viuk fu.kZ; [kqn ysa ldsa] ,slk ekgkSy lcdks feydj cukuk gksxk ] rHkh efgyk fnol dh lkFkZdrk iw.kZ gksxhA

Wednesday, 6 March 2013

CO massacre........



सीओ हत्याकांड .............



अखिलेश यादव ने करीब साल भर पहले जब सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की कमान संभाली थी तब उम्मीद की गयी थी कि वह क़ानून व्यवस्था के लिए बदनाम रही समाजवादी पार्टी की पिछली सरकारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे A मगर कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ में हुए खुनी संघर्ष यह बताने के लिए काफी है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश में सबकुछ ठीक नहीं है .अपने गुंडागर्दी और अपराधिक पृष्टभूमि के लिए बदनाम पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ रजा भय्या ने भले ही मंत्री मंडल से स्थिपा दे दिया हो और भले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हो मगर ये हकीकत नहीं झूट लायी जा सकती कि कुंडा में जिन लोगों के बीच संघर्ष हुआ और जिनमे एक प्रधान और उसके भाई की हत्या कर दी गयी वे लोग सत्तारूड़ सपा और राजा भय्या के करीबी लोग थे उनसे टकराने की कीमत जांबांज डी.एस.पी जियाउलहक़ को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है हकीकत ये है की प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल होती जा रही है ऐसे कई मामले सामने आये. एक तरफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि सीओ हत्याकांड में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी कारण चाहे रंजिश हो या कुछ और .खून खराबे की घटना नहीं होनी चाहिए हमारी सरकार इस तरह बर्दाश नहीं करेंगी वहीँ दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कहना है कि हर बार सपा की सरकार में गुंडा राज होता है और इसके लिए राष्ट्रपति शासन का लागु  होना जरुरी है A दोनों सरकार  एक दुसरे के ऊपर आरोप लगा रही है आखिर यह उत्तर प्रदेश की बदकिस्मती ही  है कि सरकार किसी की भी हो उसमे कुछ ऐसे चेहरे शामिल हो जाते है जो खुद ही कानून व्यवस्थता के लिए समस्या बने रहते है इस घटना से पूरी उत्तर प्रदेश में ये डर आ  गया है कि जब उत्तर प्रदेश की प्रशासन ही सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के लोग कैसे सुरक्षित रहेंगेA इस बारे में तमाम राजनितिक जनों को जरुर सोचना चाहिए A
 

Thursday, 28 February 2013

Girls are the spirit of our nation, save them and stop their exploitation.

                                  



 भ्रूण हत्या एक ऐसा अपराध है जो दिन - प्रतिदिन बड़ते जा रहा है और हमारे समाज को गन्दा करते जा रहा है भारत में कई शहर ,कई गाँव और कई कसबे ऐसे हैं जहाँ इस अपराध को रहस्यमय तरीके से अंजाम दिया जाता है .वो डॉक्टर जिसे भगवान का रूप समझा जाता है और जो किसी को जिंदगी देता है वो थोड़े से पैसों के लालच में ऐसा घृणित कार्य कर रहा है और तो और एक माँ -बाप खुद अपनी बच्ची जिसने इस धरती पर कदम तक नहीं रखा है उसे मार डालते है इसलिए वो माँ -बाप भी उतने ही दोषी है जितना वो डॉक्टर है आज देश में कन्याओं की संख्या पुरषों से औसतन निरंतर कम हो रही है यदि आज भी समाज जागृत नहीं हुआ तो एक दिन पुरषों की तुलना में स्त्रियों के कमी के कारण समाज निश्चित तोर पर असंतुलित हो जायेगा इस लिए ऐसे समाज के डॉक्टर को शख्त से शख्त सजा दिलानी चाहिए तथा ऐसे माँ - बाप पर भी कानूनी कार्यवाही कर हत्या का केश दर्ज करना चाहिए .मैं हमेशा यह सोचती हूँ कि क्यूँ ऐसा होता है कि हर आदमी को एक माँ , पत्नी और बहन की जरुरत होती है लेकिन कभी भी उसे एक बेटी की जरुरत क्यूँ नहीं होती है . हमारी सरकार हर बार प्रचार -प्रसार करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती है कि लोग इस अपराध को नहीं करे या फिर इस अपराध को होने से रोके लेकिन फिर भी .हर बार इस अपराध को नजरअंदाज किया जाता है इसका परिणाम यह है कि यह अपराध समाज में बढता जा रहा है एक बेटी अपनी माँ से गुहार लगाती है कि "माँ मुझे इस धरती पर कदम रखने दो ,मुझे इस दुनिया को देखने दो ,मैं जिना चाहती हूँ और आप लोगों का नाम रोशन करना चाहती हूँ मुझे एक मौका तो दे दो ,मुझे मत मारो माँ .मुझे मत मारों" लेकिन फिर भी वो माँ अपनी गर्भ में पल रही बेटी की आवाज को नजरअंदाज कर देती है और उसे मौत के घाट उतार देती है एक वो समाज है जहाँ बेटियों के जन्म पर उतनी ही ख़ुशी मनाई जाती है जितना की बेटों के जन्म पर और उसकी दूसरी तरफ एक ऐसा समाज है जहाँ बेटियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है इससे पहले की यह अपराध बढ़ता ही चला जाये आइये हम सब मिलकर इस अपराध को ख़त्म कर दे ताकि कोई भी इस अपराध को करने की सोच भी नहीं सके ............................